अररिया, अगस्त 27 -- वाहन चालक पर रास्ते में खाद्यान उतारने का लगाया आरोप कहा, शिकायत करने पर ट्रांसपोर्टर द्वारा सस्पेंड कराने की दी जाती है धमकी अररिया, निज प्रतिनिधि ऐसे तो जिले के अमूमन सभी प्रखंडों में गोदाम से पीडीएस डीलरों को कम खाद्यान मिलने और टीपीडीएस ठेकेदार द्वारा अनाज ढुलाई में गड़बड़ी का मामला सामने आते रहता है। लेकिन ताजा मामला जिले के भरगामा प्रखंड से जुड़ा है। यहां के पीडीएस दुकानदारों ने टीपीडीएस ठेकेदार यानि ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज समेत एसएफसी कार्यालय अररिया व एसएफसी मुख्यालय पटना को पत्र भेजकर ट्रांसपोर्टर पर प्रखंड स्तरीय गोदाम से पीडीएस डीलर के गोदाम तक खाद्यान पहुंचाने में गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया है। पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि ट्रांसपोर...