बोकारो, अप्रैल 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी एमओ नरेश कुमार वर्मा ने बुधवार को प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 23 अप्रैल तक अनिवार्य रुप से सभी राशन कार्डधारियों के सदस्यों का सौ फीसदी ई-केवाईसी का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा नहीं करने वाले सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गोदाम से खाद्यान्न प्राप्त होते ही सभी राशन कार्डधारियों के बीच उसका वितरण करने हेतु सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निदेशित किया गया। पूर्व में वितरण कर चुके धोती-साड़ी के विरुद्ध धोती-साड़ी की राशि प्रखंड नजारत में 17 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा करने, विगत एक साल से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों की सूची ग्राम सभा एवं सतर्कता समिति से...