सराईकेला, अगस्त 25 -- खरसावां, संवाददाता फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन कुचाई प्रखंड कमेटी ने बीडीओ साधु चरण देवगम के नाम प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की नौ मांगों को साझा किया गया है। पीडीएस दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर डीलर कमीशन का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे एक सितंबर से दुकानें बंद कर देंगे और हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष महेशवर महतो, संयोजक भुवनेश्वर सिंह मुंडा, माथो गागराई, उदित प्रताप सिंह देव, भीमसेन गागराई, शीतल महतो, अशोक कुमार महतो समेत अन्य थे। खरसावांः फोटो संख्या 1 कुचाई प्रखंड बिकास पदाधिकारी के नाम पर प्रधान लिपिक को ज्ञापंन सौपते पीडीएस दुकानदार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...