भभुआ, दिसम्बर 13 -- गोदाम के पास ट्रक में लोड-अनलोड किया जाता है सरकारी अनाज विद्युत बोर्ड को पत्र लिखने के बाद भी नहीं हटाया जा सका तार भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीडीएस गोदाम भवन के सामने से गुजरा 11000 वोल्ट का बिजली तार खतरनाक बना हुआ है। यह तार किसी दिन हादसे का गवाह बन सकता है। गोदाम से सरकारी अनाज लोड-अनलोड होता है। इस दौरान पोलदार इसके करंट की चपेट में आ सकते हैं। ट्रांसपोर्टर असिस्टेंट चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि पास से गुजरा तार मजदूरों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस गोदाम में पीडीएस दुकान और स्कूलों के लिए ट्रांसपोर्टर का ट्रक और ट्रैक्टर अनाज लेकर आते-जाते हैं। इसी गोदाम से पीडीसी डीलर व विद्यालयों में अनाज की आपूर्ति की जाती है। अनाज के बोरे को ट्रक पर लादने व उतारने के समय हाई वोल्टे...