चाईबासा, जुलाई 26 -- चाईबासा। हाटगम्हरिया प्रखंड की अनुज्ञप्ति धारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार कुमारडुंगी के हेसेलकुटी निवासी मनीषा बेहरा और उनके पति चितरंजन बेहरा पर कुमारडुंगी थाना मे 41 बोरा जन वितरण प्रणाली के चावल का कालाबजारी करने के प्रयास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर प्राथमिकी अंचल अधिकारी -सह- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, हाटगम्हरिया के द्वारा दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा बेहरा के द्वारा उचित मूल्य के दुकान अनुज्ञा पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने हेतु खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत तत्काल प्रभाव से इनके जन वितरण प्रणाली दुकान को निलंबित किया गया है। साथ ही बेहरा को 5 अगस्त तक इस कृत्य का स्पष्टीकरण लिखित में प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया गया है कि, क्यों ना इनके ...