धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, संवाददाता पीडीएस कार्डधारकों को सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का लाभ सितंबर में मिलेगा। सभी पीडीएस डीलरों के यहां सामग्री पहुंचायी जा रही है। धोती/लूंगी व साड़ी लेने के लिए लाभुक को दस-दस रुपए भुगतान करना है। यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। साल में दो बार इस योजना का लाभ राशन कार्डधारकों को दिया जाना है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि टेंडर समय पर नहीं होने से योजना का लाभ देर से कार्डधारकों मिल रहा है। इसका लाभ करीब पांच लाख कार्डधारकों को दिया जाएगा। कहा कि जिन दुकानदारों का नाम कार्ड में चढ़ा हुआ है। उसी दुकान से कार्डधारकों को यह योजना का लाभ मिलेगा। बहुत ऐसे कार्डधारक हैं, जो अपने नजदीक पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त कर रहे हैं। कार्ड में दूसरे दुकान का नाम चढ़ा हुआ है। सोना स...