औरंगाबाद, मई 22 -- मदनपुर के दिहुली निवासी सुधीर कुमार सिंह के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने पांच लाख रुपए उड़ा लिए। इसको लेकर एक प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़ित सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी ने फोन कर खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया। बात चीत करते हुए उसने उनके व्हाट्स एप नंबर पर एक पीडिएफ फाइल भेजी। उन्हें उक्त फाइल को खोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने उस फाइल पर क्लिक कर दिया। पीडीएफ खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जब उन्होंने अपने बैंक खाता में बैलेंस की जांच की तो पाया कि खाता से पांच लाख रुपए की निकासी कर ली गई है। इसकी जानकारी थाना में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...