शामली, मई 18 -- शामली। शनिवार को विकास भवन सभागार में पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई और पंचायत विकास योजना पीडीपी वित्तीय वर्ष 2024-25 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक पंचायत सहारनपुर मंडल सहारनपुर हरिकेश बहादुर व जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यशाला के अन्तर्गत वीडियो फिल्म सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण एलएसडीजी के प्रगति के आंकलन के लिए पीडीआई और संस्थागत तंत्र का उन्मुखीकरण किया गया तथा इसके लाभ रणनीति और परिणाम पर विचार किया गया। अंत में संबंधित विषयों पर शंका समाधान भी किया गया। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक पंचायत सहारनपुर मंडल सहारनपुर के प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में समस्त प्रतिभागियों को बत...