नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- देवबंद, संवाददाता। दारुल उलूम मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना हमला करार दिया। उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए मुल्क की अंखडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जिससे इस तरह की हिमाकत कोई दोबारा न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...