शामली, मई 21 -- थाना क्षेत्र के गंगेरु में छेड़छाड़ और मारपीट पीड़िता के परिजनों पर स्थानीय पुलिस के द्वारा क्रॉस-मामला दर्ज करने पर परिवार ने गांव के मकान पर ताला लगाकर पलायन कर लिया है।घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने एसपी शांति को शिकायती पत्र देते हुए मामले की व्यापक स्तर पर जांच कर कर सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु निवासी 64 वर्षीय महिला कुबरा पत्नि यामीन ने एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पुत्री कौशर के साथ 05 मई को मौहल्ले के ही जुनैद पुत्र उस्मान गनी ने छेडखानी कर दी। जिसकी पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी। मामले से नाराज होकर आरोपी पक्ष ने 6 मई की सुबह करीब 7 बजे जुनैद, जुबैर पुत्र उस्मान गनी, उस्मान गनी, नसीम पुत्र सलीमुद्दीन ने पीड़िता के घर मे घुसकर छेड़छाड़ की शिकायत को वापस लेने ...