हाथरस, मार्च 21 -- -पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताये कुछ पीड़ित छात्राओं के नाम -सासनी की पीड़िता बोली- वाइवा में पूरे नंबर दिलाने के बहाने बुलाया -राजेश गौतम हाथरस। आरोपी रजनीश ने यौन शोषण की शिकार छात्राओं के नाम उजागर कर दिये हैं। इसमें एक सासनी की छात्रा शामिल है। छात्रा को उसने वाइवा में पूरे नंबर दिलाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाया था। पुलिस की जांच में सासनी की एक छात्रा का नाम उजागर हुआ है। छात्रा का परिवार गरीब है। ढाई साल पहले उसकी शादी हो चुकी है। कॉलेज में पढ़ाई के वक्त रजनीश से उसकी मुलाकात हुई। रजनीश ने वाइवा में पूरे नंबर दिलाने के नाम पर उसे अपने पास बुलाना शुरू कर दिया। ऑफिस के अंदर उसने एक दिन अश्लीलता की। उसकी वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना ली। इसकी छात्रा को भनक तक नहीं लगी। एक दिन फिर से रजनीश ने ऑफिस में बुलाकर ...