सीवान, नवम्बर 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दाहा नदी पुलवा घाट में भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए बहनों ने अगहन मास की दूसरी तिथि को शनिवार के दिन पीड़िया का विसर्जन कर दिया। इस दौरान शहर के जेपी चौक से लेकर दाहा नदी तक मेला जैसा दृश्य हो चला था। शहर के लक्ष्मीपुर, चकिया, शुक्ला टोली, बनिया टोली समेत विभिन्न मोहल्ले से सज-संवर कर महिलाएं व युवतियां गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक गीत-संगीत की धुन पर झूमते-गाते हुए दाहा नदी में पिड़िया विसर्जन करने पहुंची। पिड़िया विसर्जन करने के बाद चूड़ा, लड्डू, भेली, लाई व भूजा आदि प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। बहरहाल, शहर के दाहा नदी के विभिन्न तटों पर पीड़िया विसर्जन को लेकर व्रती महिलाओं व युवतियों की भारी भीड़ शनिवार की अहले सुबह से ही उमड़ पड़ी। व्रतियों ने एक महीने तक चलने वाले बहुचर्चित प...