सीवान, नवम्बर 23 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। धनौती थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आपसी विवाद के दौरान 20 वर्षीय युवक गुड्डू कुमार, पिता झूलन प्रसाद निवासी धनौती, की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह गुड्डू समेत कई युवक पीड़िया दहवाने के लिए नदी किनारे गए थे। इसी दौरान ट्रॉली हटाने को लेकर दो समूहों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग विवाद सुलझाने के लिए स्थानीय थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन थोड़े ही समय बाद विवाद फिर भड़क गया। गुस्साए दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने गुड्डू पर हमला बोल दिया और चाकू घोंपकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोग घायल अवस्था मे...