बलिया, नवम्बर 21 -- बलिया, संवाददाता। ऐतिहासिक ददरी मेला में शुक्रवार की सुबह पीड़िया विसर्जन के बाद जुटी भीड़ से मेला गुलजार हो गया। एक पखवारे बाद ही सही मेला पूरी तरह रंगत में पहुंच गया है। मेला में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ ने दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। अधिकांश लोग मेला में गर्म कपड़ों की दुकानों तथा हरएक माल के सेल पर खरीदारी करते दिखे। ग्रामीण क्षेत्र से दिन में पहुंचे महिला, पुरुष और बच्चे मेला में लगे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही झूला-चरखी का आनंद उठाते दिखे। मेला में पहुंची महिला और युवतियां मीना बाजार में सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खरीदारी करने के साथ ही चीनी मिट्टी और लकड़ी के सामानों के साथ घरेलू उपयोग की खरीदारी कर रही थी। वहीं बच्चे और युवा मेला में इस बार पहुंचे विभिन्न प्रकार ...