बस्ती, मई 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल की पीड़िता स्टाफ नर्स अब डीएम दरबार पहुंची है। डीएम से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया और उत्पीड़न किए जाने संबंधी व्यथा सुनाई। पत्र में कहा है कि डीएम सर.. जब भी मैं वाशरूम जाती हूं, उसी समय निरीक्षण कर व्यक्तिगत रूप से परेशान करके सीएमएस स्पष्टीकरण मांगते थे। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और बीमार पड़ गई। जांच कर सीएमएस पर कार्रवाई की जाए। नर्स ने कहा कि अपनी परेशानियों को नोडल अधिकारी को बताया गया, फिर सीएमएस को, अनसुना किया गया। सीएमएस ने व्यक्तिगत आरोप लगाकर जबरिया टांसफर करवा दिए, मुझसे कोई जवाब तक नहीं मांगा गया। जांच तक नहीं की गई। पत्र में उत्पीड़न किए जाने पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...