बरेली, जून 21 -- फरीदपुर। एंटी करप्शन टीम ने फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसने पीड़ित का मुकदमा कमजोर करने और आरोपियों के नाम निकालने की धमकी देकर दस हजार रुपये की रिश्वत वसूल की थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को थाना फरीदपुर के दरोगा सुनील वर्मा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया है। सुनील वर्मा मूलरूप से बिजनौर में कोतवाली के गांव रसीदपुर गढ़ी का निवासी है और अब रामपुर में सिविल लाइन की विष्णु विहार कॉलोनी में रहता है। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक 27 मार्च को फरीदपुर के मेहतरपुर तिजा सिंह गांव के शमशेर अली द्वारा दर्ज कराए गए जानलेवा हमले के मुकदमे में कड़ी कार्रवाई...