बिजनौर, मई 16 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बीआरसी कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा व समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग उठाई। गुरुवार को बीआरसी कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं सहायक अध्यापक मुदस्सिर नजर द्वारा सहायक अध्यापक कपिल जैन को फोन धमकी के संबंध में कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। निर्णय लिया गया कि यदि पीड़ित शिक्षक को शीघ्र न्याय नही मिलता है तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक के उपरांत संगठन की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सहरावत, ब्लॉक मंत्री राजू सिंह, मोबिन हसन, शुचि राणा, शिखा वर्मा, दिव्या शर्मा, श...