नैनीताल, नवम्बर 27 -- गरमपानी, संवाददाता। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे स्थित नैनीपुल बाजार में व्यापारी नवीन चंद्र तिवारी के कमरे में बीते दिनों अचानक आग लग गई थी। जिसके चलते उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ा था। उनकी मदद के लिए रेड क्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा आगे आई है। रेड क्रॉस टीम ने प्रभावित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की। टीम में अध्यक्ष आशीष वर्मा, यूथ अध्यक्ष अमित साह मोनू, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट चीमा, कपिल मल्होत्रा, हरीश भंडारी व दोनों क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बता दें कि मिठाई की दुकान चलाने वाले नवीन तिवारी के किराए के कमरे में अचानक लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान जल गया। सूचना पर रेड क्रॉस टीम ने आवश्यक सामग्री दी। परिवार ने इस सहयोग के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...