गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के थावे बस पड़ाव स्थित कपड़ा व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर बुधवार की देर शाम सदर विधायक सुभाष सिंह पीड़ित से मिलने पहुंचे। उन्होंने व्यवसायी को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि न्याय दिलाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। विधायक सुभाष सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरी वैभव टेक्सटाइल दुकान पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा से फोन पर बात कर मारपीट में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा मेरा प्रथम कर्तव्य है। इसके लिए आवश्यक हर कदम उठाया जाएगा। किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। इस दौरान विदेशी टो...