मथुरा, जुलाई 22 -- थाना जमुनापार पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता महिला कांस्टेबल का मेडिकल कराने के बाद मंगलवार को कोर्ट में बयान करा दिये गये हैं। बताते चलें कि सोमवार को जमुनापार क्षेत्र निवासी व झांसी में कांस्टेबल के पद पर कार्ररत महिला कांस्टेबल ने झांसी के थाना चिरगांव में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया कि 17 फरवरी-2023 की रात बलदेव रोड, जमुनापार क्षेत्र के एक फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने रविकांत आये थे। इस दौरान कमरे में बुला जूस में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया था, बेहोश होने पर दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। बाद में 22 जून-2023 को मुरादाबाद स्थित होटल में बुला दोस्त दीक्षांत के साथ जूस ...