अल्मोड़ा, दिसम्बर 11 -- अल्मोड़ा। ताकुला ब्लॉक के काण्डे गांव निवासी खीला देवी पत्नी हेम चन्द्र नौ दिसम्बर को डीएम को आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी थी। इस पर डीएम अंशुल सिंह ने उसी समय पटवारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। त्वरित सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही पीड़ित परिवार के को एक लाख रुपये की राहत राशि मुहैया कराई। डीएम ने भविष्य में आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...