सुल्तानपुर, मार्च 20 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य महिलाओं की पीड़ा से रुबरू हुईं जिला कारागार आंगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण कर बच्चों को उपहार दिए सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा बुधवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पीड़ित महिलाओं से सीधे मुलाकात कर उनकी पीड़ा से रुबरू हुईं। उधर, जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला बैरक में संरक्षित महिलाओं के बच्चों को उपहार व महिलाओं को फल वितरण किया। इसी के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र कस्बा का भी निरीक्षण किया। विकास भवन के प्रेरणासभागार में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याओं के कुल 17 मामले सामने आएं। उत्पीड़न के रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। जनसुनवाई में आए मामलों के निस्तारण को पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्षों ...