अमरोहा, फरवरी 13 -- राज्य महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन में एक दिवसीय महिला जन सुनवाई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। उनके सामने छह महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। संबंधित विभागीय अफसरों को तीन दिन के भीतर सभी मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि घरेलू हिंसा से संबंधित जितने भी प्रकरण लंबित हैं, उनमें दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराएं। निस्तारण में समस्या आने पर प्रशासन का सहयोग लेकर कड़ी कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही न बरती जाए। प्रदेश सरकार की मंश...