बागेश्वर, फरवरी 15 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। महिलाओं की सुरक्षा, कानूनी सहायता और पुनर्वास आदि सुविधाओं की जानकारी ली। पीड़ित महिलाओं के रहने और भोजन, बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को देखा। कहा कि किसी भी पीड़ित महिला और बालिकाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध करार्द जाय। निरीक्षण के दौरान काउंसलिंग कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष के साथ ही किचन व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अभिलेखों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने तैनात कार्मिकों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हुए पीड़ित महिलाओं को राहत एवं सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीएम ने वन स्टॉप सेंटर में पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को दिए। हिंसा से पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को...