पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा अंतर्गत किशनपुर बलुआ पंचायत के सखुआ टोला वार्ड नंबर 04 में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब कथित रूप से शराब से लदे वाहन ने दो मासूम बेटियों की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों मृतक परिवारों को अपनी ओर से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने घायल बच्चे के इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की। सांसद ने दोनों मृतक के कब्र पर जाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी। इससे पहले मृतक के परिजनों ने सांसद पप्पू यादव को बताया कि इस घटना में 13 वर्षीय मोनिका कुमारी (पिता गंगा राम हेम्ब्रम) और 19 वर्षीय राजनंदनी कु...