सहारनपुर, मई 14 -- सहारनपुर मासूम बेटी के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सपा का एक डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिला। वरिष्ठ नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दरअसल शनिवार को कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। विधायक आशु मलिक की तरफ से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गई। डेलीगेशन में पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, सपा विधायक आशु ,मलिक सपा विधायक उमर अली खान ,सपा नेता पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर ,प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, सपा नेता फैसल सलमानी , सपा नेता अब्दुल गफूर, रकीब अली, गुलजार सलमानी, उमंग जैन, जमाल साबरी, फरहान खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...