गोड्डा, जून 20 -- बसंतराय। बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव में हाल ही में हुए कथित हत्या कांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस दुखद घटना क्रम के बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने गुरुवार को बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाने का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक अपराधियों को जेल के अंदर नहीं पहुंचा दिया जाता। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद भी दिया और अपराधियों को सजा मिलने तक पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की। उनके पहुंचते ही गांव में भावनात्मक माहौल बन गया। इस मार्मिक दृश्य को देखकर सांसद निशिकांत दुबे भी अपने आप को रोक नहीं पाए और भावनात्मक हो गए। पीड़ित परिवार की माता...