बदायूं, नवम्बर 9 -- मेड़ विवाद में हुई किसान की हत्या के बाद सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव और आंवला सांसद नीरज मौर्य व ने उसावां कस्बे के वार्ड नंबर चार में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि यह बेहद निंदनीय और अमानवीय घटना है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। अपराधियों द्वारा सरेआम गोली मारना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी। इस मौके पर सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रचित गुप्ता, नगर अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता, अमरपाल सिंह, प्रधान केपी यादव, अभिमन्यु सिंह यादव, रविंद्र यादव, कुँवरपाल वाल्मीकि, बबलू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...