बलिया, जुलाई 12 -- भरौली। नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया कि न्याय होगा तथा एक लाख की सहायता राशि प्रदान किया। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बालिका के घर तीन बजे पहुंचे आधे घंटे तक रहे। बालिका के पिता ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जघन्य अपराध हुआ है ऐसा ही होगा। इस मौके पर कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार, डॉ बलराम, हरिश्चंद्र गौतम इंदल राम,सबिहा अंसारी,इंदू चौधरी, जिलाध्यक्ष नन्दलाल राम, मार्कण्डेय पाण्डेय, भरत यादव, गुलाब राम, शिवशंकर राम गंभीरा राम आदि थे। सुरक्षा के मद्देनजर ...