मुरादाबाद, मार्च 8 -- गैंगरेप पीड़िता को मिलने वाली सहायता जल्द दिलाने के अफसरों को दिए निर्देश मुरादाबाद (भगतपुर) संवाददाता। समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण शनिवार की सुबह भगतपुर पहुंचे,जहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द न्याय दिलाया दिलाया। दो टूक बोले कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। भगतपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप को मामला दो माह पुराना है। दो माह पूर्व भगतपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दो जनवरी को उनकी चौदह वर्षीय भतीजी कपड़े सिलवाने के लिए बाजार जा रही थी, कि उसी वक्त बाजार में पहले से खड़े गांव के चार युवकों ने नाबाल...