पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के महबूब खां टोला निवासी मो० हाशिम के पुत्र मो० शहवाज की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। सांसद ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्णिया आईजी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह घटना हुई, उस पर 'पुलिस लिखा होना गंभीर संकेत देता है। ऐसे मामलों में किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपील की। इस दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकालकर आरएन साह चौक तक न्या...