अमरोहा, जून 21 -- केंद्रीय लोक शिकायत निवारण परिषद के जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व में नौगावां सादात क्षेत्र के गांव दौलतपुर के पीड़ित पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मारपीट व आगजनी की घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। घटना में आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा लगाने की मांग भी की। पीड़ित इबने हसन को हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से कराए जाने की वकालत की। इसके साथ ही समाजहित में शासन स्तर से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के रूप में 50 लाख रुपये की मदद दिलाने की मांग भी उठाई। जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन पर मुस्तकीम, साहिल, सुल्तान, कैसल, जुनैद, शंकर सिंह, फजर, महफूज अली, इसरार, मैराज अली आदि के नाम दर्ज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...