अमरोहा, जून 22 -- केंद्रीय लोक शिकायत निवारण परिषद कार्यकर्ताओं ने नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार को भड़की हिंसा में पीड़ित कारोबारी इब्ने हसन के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन अध्यक्ष अंकित यादव व यूट्यूबर कैफ के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की। आगजनी में मवेशियों की मौत को लेकर मुकदमे में पशु क्रूरता से संबंधित धाराओं को बढ़ाते हुए इब्ने हसन के घर में हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपने वालों में दानिश मलिक, शाहरुख खान अमरोहवी, आलम मलिक, मजहर मलिक, बंटी आर्य, फैसल, सुहैल अमरोहवी, कामरान उद्दीन, मुस्तकीम, युसूफ मलिक, नवील, सागर, हमजा आदि मौजूद रहे...