कन्नौज, मई 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव के रहने वाले ग्रामीण का बेटा अवैध रूप से स्कूल परिसर में संचालित स्वीमिंग पूल में डूब जाने से मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी होते ही कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर पहुंचा और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही शासन से पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद और आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शाकिर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल नगरिया तालपार स्थित इस्त्किार उर्फ कल्लू के घर पहुंचा। उनका 10 वर्षीय पुत्र इसान हुसैन जो कि कक्षा तीन का छात्र था। तीन दिन पहले स्वीमिंग पूल में नहाते समय डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। जिलाध्यक्ष ने शासन और प्रशासन से पीड़ित परिवार...