मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सकरा के नवलपुर मिश्रौलिया की दुखद घटना पर शोक संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। कहा कि जिला प्रशासन इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। नियमानुसार सभी आवश्यक सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है। गांव में पांच बच्चों के साथ पिता ने फांसी लगा ली। इसमें तीन बेटियों के साथ पिता की मौत हो गई। दोनों बेटे बच गए। बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत प्रति मृतक तीन हजार की दर से पंचायत स्तर पर राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त, घटना में पीड़ित दोनों नाबालिग बच्चे शिवम और चंदन के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से परवरिश योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार की दर से 18 वर्ष की आयु तक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों की शिक्...