बलिया, जुलाई 12 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से दिए गए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने हालपुर गांव में अंजनी साहनी को दिया। बीते 23 जून को अंजनी साहनी के चार वर्षीय पुत्र आयुष की घर के सामने ही सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में हो या न हो, जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहती है। साहनी परिवार के साथ पार्टी और वे स्वयं हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। आश्वासन दिया कि हादसे के बाद जिन ग्रामीणों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उनकी लड़ाई भी मुकदमा खत्म होने तक लड़ेंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, नपं चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू, अशोक यादव, हरिमोहन सिंह, श्रीप्रकाश, रा...