गंगापार, जून 16 -- सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का प्रतिनिधि मंडल राम कैलाश कुशवाहा अध्यक्ष एआईकेएमएस के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बारा को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के अनुसार सोनवर्षा गांव में 14 जून की रात आकाशीय बिजली गिरने से वनवासी (मुसहर) परिवार के चार सदस्यों वीरेंद्र, पत्नी व दो बेटियो दुखद मौत हुई है। मृतक परिवार के आश्रितों सोन कुमारी व आंचल को 20-20 लाख रूपये प्रति मृतक भरण पोषण के लिए दिया जाये जिसे हर साल 1-1लाख निकालने की अनुमति हो।क्योकि इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र होने के बावजूद नहीं मिला है घोर लापरवाही दर्शाता है। जांच करके दोषियों पर कार्यवाही किया जाये, अविलम्ब आवास दिया जाये। खेती एवं आवास के पट्टे दिया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...