लखीसराय, अप्रैल 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण हुए अगलग्गी की भीषण घटना का सामना कर चुके खुटहा के चेतन टोला निवासी चंदन दास के परिवार को सोमवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। बीडीओ प्रतीक कुमार एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने पीड़ित परिवार की पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। ज्ञात हो कि बीते 23 अप्रैल को खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में चंदन दास का पूरा घर जलकर खाक हो गया था। इस दुखद घटना में घर के सभी आवश्यक सामानों के साथ-साथ उनकी पांच महीने की नवजात बच्ची की भी मौत हो गई थी। हादसे के बाद से ही पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कबी...