बक्सर, जून 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते दो दिनों में सदर अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को सदर एसडीएम अविनाश कुमार द्वारा अनुदान की राशि प्रदान की गई। मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार व आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 48 घंटे के अंदर प्रति व्यक्ति 04 लाख रुपए अनुदान राशि प्रदान दी गई। बताया कि बीते 15 जून को चौसा अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के सोनपा गांव में लगभग 2.30 बजे दोपहर में भैंस चराने के क्रम में रामाशंकर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार का आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई थी। वहीं बीते 16 जून को चौसा नगर पंचायत के वार्ड 06 में आकाशीय बिजली से गंगा के किनारे पेड़ के नीचे बैठे तीन व्यक्ति...