जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। गायत्री परिवार जहानाबाद के नेतृत्व में मानवता और सेवा का मिसाल पेश करते हुए हुलासगंज के पुराना ब्लॉक में रह रहे एक अत्यंत गरीब और असहाय परिवार को सहायता प्रदान की गई। किशोर राम, उनकी 70 वर्षीय मां और बहन पिछले कई दिनों से भूखे एवं दयनीय स्थिति में जीवन-यापन कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद तुरंत सेवा अभियान शुरू किया गया। गायत्री परिवार जहानाबाद के सौजन्य से इस परिवार को आर्थिक सहयोग, अनाज, कंबल, पहनने के कपड़े, तथा खाने-पीने की आवश्यक सामग्री जैसे-आटा, चूड़ा, सरसों तेल, विभिन्न प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई गई। साथ ही जलावन के लिए गैस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे परिवार को राहत मिल सके। किशोर राम का परिवार पिछले दो दिनों से भूखा था और बेहद चिंताजनक हालत में किसी तरह जीवन-यापन कर रहा...