सिमडेगा, दिसम्बर 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। केरिया कुड़पानी की सोनिया को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली बुलाया, फिर अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वीडियो बनाया। पुलिस को बताने की धमकी पर सोनिया का कत्ल कर शव सूटकेस में ठूंसकर खेत में फेंक दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हैवानों को गिरफ्तार कर लिया है। छह वर्ष पुर्व गांव से दिल्ली गई थी सोनिया सोनिया की मां सरोजनी कछुआ ने बताया कि सोनिया वर्ष 2019 में कलिस्ता उर्फ काली ने बहला फुसलाकर दिल्ली ले गई थी। मां ने बताया कि प्रदेश जाने के बाद सोनिया की बात परिजन से कभी नहीं हुई। बेटी का इंतजार में पिता सुकरा कछुआ वर्ष 2025 के जनवरी में चल बसे। परिजनों को सोनिया के बारे में कुछ भी जानकारी नही मिल रही थी, न ही पैसा मिल रहा था। पैसे की तंगी के कारण सोनिया के दो भाई गोवा और महाराष्ट्र में मजदूरी करने चले...