बागपत, जुलाई 3 -- ग्राम खेड़ा इस्लामपुर में बरसात से गिरे मकान के पीडित परिजनों को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है। बुधवार को रालोद कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने बताया कि ग्रामीण चौधरी नरेश के यहां मकान गिरने से 12 मवेशियों की मौत हो गई, एक बड़ा मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया। इस मौके पर ओमवीर ढाका, अंकित नैन, ओमवीर सिंह, अंकित नैन, देवेन्द्र धामा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...