गोरखपुर, जनवरी 31 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने गुरुवार को महाकुंभ में स्नान करने गई महिला की मौत से दु:खी परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों से भी संवाद किया। विधानसभा क्षेत्र के भाऊपुर में महाकुंभ स्नान करने गई मृतक लाली देवी के घर पहुंचे विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हर स्तर पर मदद के लिए वह और सरकार व खड़े हैं। परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार संजय सिंह को तहसील प्रशासन द्वारा मदद के लिए निर्देशित किया। इस दौरान चेयरमैन सनी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर जायसवाल, अमित कुमार निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...