अमरोहा, जुलाई 29 -- अमरोहा, संवाददाता। चाइनीज मांझे में उलझकर घायल हुए शुभम के परिवार के लोगों ने शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार की मांग है कि चाइनीज मांझे का कारोबार करने वालों पर छापा मारकर मांझा जब्त किया जाय। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। शनिवार शाम बाइक से अपने काम पर जा रहा शहर की सुबोध नगर कालोनी निवासी शुभम देओल बंबूगढ़ में एक आटा चक्की के सामने लहरा रहे चाइनीज मांझे में उलझ गया था। हादसे में उसकी गर्दन के साथ ही तीन उंगलियां भी चाइनीज मांझे के संपर्क में आकर बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। अस्पताल में इलाज के बाद बमुश्किल युवक की हालत में अब कुछ सुधार बताया जा रहा है। खौफनाक हादसे के बाद से शुभम समेत उसके परिजन भी सहमे हैं। गौरतलब है कि बीते साल भी शुभम ...