महाराजगंज, नवम्बर 22 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका के रजिस्टर से नाम काटने व मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार का धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग किया था। मामले की सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार गुरुवार से ही धरने पर बैठा हुआ है। कस्बे के नानक नगर निवासी लाले और उसकी माता शांति देवी एवं बड़ा भाई गणेश ने मकान पर कब्जा किए जाने व नगरपालिका के रजिस्टर से नाम काटने की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया था। आरोप है कि कुछ लोग माता शांति देवी का नाम जान बूझकर नपा के रजिस्टर से नाम कटवा दिया और उसके मकान पर जबरिया कब्जा कर रखे हैं। वह लोग इस दौरान वाराणसी में रहते हैं । जब वह घर पर आए तो घर में ताला लगा हुआ था। वह कस्बे में इधर-उधर भटकने को...