मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- खतौली। खतौली क्षेत्र में हाल ही में हुई दो अलग-अलग घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि इस कठिन समय में वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने सत्ताधारी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम द्वारा पीड़ित परिवारों से की गई मुलाकात को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिनके पास सरकार है, वे चाहें तो सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवारों की वास्तविक मदद कर सकते हैं। केवल दिखावे की राजनीति से पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिलती।अतुल प्रधान ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्षे...