पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने क्षेत्र में घटित दो दर्दनाक हत्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही सांसद ने उन मामलों में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह करते हुए साफ कहा कि अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर डोरी वार्ड चार में जहां भरत प्रसाद भगत के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार भगत की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक पीवीसी मिल मालिक द्वारा बिजली करंट देकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि सुधीर Rs.4.55 लाख की बकाया राशि मांगने वहां गए थे, लेकिन मिल मालिक ने अमानवीय तरीके से उनकी जान ले...