बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के खैरा गांव में सोमवार को भाकपा माले की तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित महादलित परिवारों से मुलाकात की। टीम में वरिष्ठ नेता शिव शंकर प्रसाद, विरेश कुमार और सतेंद्र रविदास शामिल थे। नेताओं ने पीड़ित महिलाओं और परिजनों से बातचीत कर उनका हाल जाना और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...