लातेहार, दिसम्बर 27 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। लातेहार जिले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने में हो रही देरी को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है,जिसकी आवश्यकता मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने,मुआवजा प्राप्त करने,बीमा क्लेम तथा विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ लेने में होती है। इसके बावजूद जिले में यह रिपोर्ट पीड़ित परिवारों अथवा संबंधित थानों तक पहुंचने में एक माह या उससे भी अधिक समय लग जा रहा है। इस विषय को लेकर अनीता देवी ने सिविल सर्जन से वार्ता कर स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अधिकतम 7 से 10 दिनों के भीतर संबंधित थाना को उपलब्ध कराई जाए। ताकि पीड़ित परिवार समय रहते अपने कानूनी एवं सरकारी ...