सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। आपदाग्रस्त बारह परिवारों को विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने 8,लाख 40 हजार का दैवीय आपदा राहत प्रमाणपत्र वितरित किया। कहा विधायक ने कहा कि गरीब और पीड़ित परिवारों के उत्थान के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। शनिवार को पंचायत भवन बडौनाडीह मे उपजिधिकारी उत्तम तिवारी की मौजूदगी मे विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने पदारथपुर उपाध्याय पुनीता कुमारी, सुशील यादव, हांसापुर सोनी पाल, शीला पाल, फतूनी,सुशीला, महमूदपुर जंगल राम बहादुर पाल रोहिनी खुजगीपुर राम मूरत शर्मा श्रीरामपुर लमौली बुधीराम, राईबीगो की साधना को दैवीय आपदा का प्रमाण पत्र प्रदान किया उन्होंने कहा योगी और मोदी सरकार में जनधन खाते मे लाभ आज सीधे बिना बिचौलियों के मिल रहा है, सरकार बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों की मदद में खड़ी है। सरकार की मंशा ...